सोमवार, 11 अप्रैल 2016

NIT श्रीनगर कैंपस को गैर कश्मीरी छात्र कर रहे हैं खाली

NIT श्रीनगर कैंपस को गैर कश्मीरी छात्र कर रहे हैं खाली
NIT श्रीनगर कैंपस को गैर कश्मीरी छात्र कर रहे हैं खाली
एनआईटी प्रशासन द्वारा परीक्षाओं को स्थगित करने से इंकार के बाद आंदोलनरत गैर कश्मीरी छात्रों ने कैंपस खाली करना शुरु कर दिया है। बडी संख्या में गैर कश्मीरी छात्र आज सुबह बसों में बैठकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। अधिकांश छात्र सड़क के रास्ते जम्मू के लिए रवाना हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक करीब 115 से ज्यादा छात्र एनआईटी परिसर छोड़ चुके हैं। एनआईटी छात्रों से जब मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बातचीत करने से रोक दिया ।

एनआईटी के रजिस्ट्रार फैयाज अहमद से जब इस सिलसिले में में संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं निट निदेशक के पीए पीएल सप्रु ने बैठक में व्यस्त होने की बात करते हुए कुछ भी कहने से इंकार किया।

एनआईटी परिसर में मौजूद एक छात्र ने कहा कि हमारे कई दोस्त घर चले गएहैं। छात्हरों का कहना है कि पहले प्रशासन ने कहा था कि हमें घर जाने के लिए सुरक्षा दी जाएगी। लेकिन कुछ छात्रों को सुरक्षा घेरे में भेजा गया। और अब ये कहा जा रहा है कि अगर जाना है तो अपनी इच्छा और जिम्मेदारी पर जाओ।
Read More - NIT श्रीनगर कैंपस को गैर कश्मीरी छात्र कर रहे हैं खाली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें