मद्रास HC ने अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों की सुरक्षा का आदेश दिया |
मद्रास हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। परिवार के सम्मान के नाम पर प्रेमी जोड़ों की हत्या की लगातार सूचनाओं के बाद दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।
अंग्रेजी अखबार द हिन्दू के मुताबिक हाईकोर्ट ने इस संबंध ने नौ दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें हर जिले में स्पेशल सेल स्थापित करना और 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा चालू करना प्रमुख हैं।
पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने भी दिया था ऐसा ही फैसला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें