महाराष्ट्र: लोक अदालत में सुलझाए गए 3000 लंबित मामले |
9 अप्रैल को महाराष्ट्र के यवतमल जिले में आयोजित लोक अदालत में 3000 लंबित कानूनी विवादों को निपटाया गया, इन विवादों के साथ 12 करोड़ रुपये की रकम जुड़ी हुई थी।
जिला व सेशन जज डी आर शिरसव के अनुसार, नेशनल लीगल सर्विस ट्रिब्यूनल ऑफ सुप्रीम कोर्ट व स्टेट लीगल सर्विस ट्रिब्यूनल ऑफ मुंबई हाई कोर्ट के तहत लोक अदालत आयोजित किया गया। इस अदालत में जजों, वकीलों, विवाद में शामिल व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैंकों ने भी हिस्सा लिया।
कम से कम 2958 लंबित मामले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए गए थे और इन्हें शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया गया। इन मामलों के साथ 12,06,54,491 रुपये की रकम जुड़ी थी। इसके अलावा विभिन्न बैंकों के 31 मुकदमों को भी निपटाया गया जिसमें 19,27,572 रुपये की रकम जुड़ी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें