सोमवार, 11 अप्रैल 2016

पुत्तिंगल मंदिर हादसे में अब तक 112 की मौत, 25 के खिलाफ केस दर्ज

पुत्तिंगल मंदिर हादसे में अब तक 112 की मौत, 25 के खिलाफ केस दर्ज
पुत्तिंगल मंदिर हादसे में अब तक 112 की मौत, 25 के खिलाफ केस दर्ज
केरल के कोल्लम जिले में पुत्तींगल मंदिर में हुए भीषण अग्निकांड के बाद केरल पुलिस ने फायरवर्क्स से जुड़े मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। मंदिर के स्टोरकीपर को भी गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में पुलिस कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है। केस दर्ज होने के बाद से मंदिर प्रशासन के कुछ लोग गायब हो गए हैं। पैराव्वुर पुलिस ने पच्चीस लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है, जिसमें पंद्रह टेंपल कमेटी के सदस्य, दो फायरवर्क कांट्रैक्टर और आठ अन्य लोग शामिल हैं।

उधर, चीफ कंट्रोलर सुदर्शन कमल के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने हादसा स्थल का दौरा किया और ताजा जानकारियां ली। सुदर्शन ने कहा कि हमने कुछ सैंपल्स लिए हैं जिसे टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद ही बता पाएंगे कि किस तरह के केमिकल का प्रयोग किया गया है। आतिशबाजों ने कई तरह के नियमों का उल्लंघन किया है। सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश के मुताबिक रात दस बजे के बाद कोई पटाखे नहीं दाग सकता है।
Read More - पुत्तिंगल मंदिर हादसे में अब तक 112 की मौत, 25 के खिलाफ केस दर्ज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें