मराठवाड़ा की प्यास बुझाने मिराज से पानी लेकर लातूर रवाना हुई ट्रेन |
महाराष्ट्र में सूखा गंभीर चिंता का विषय बनाता जा रहा है। सूखे की वजह से यहां लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा। इस बीच मराठवाड़ा के सूखे क्षेत्र लातूर जिले के लोगों को पीने का पानी पहुंचाने के लिए सांगली जिले के मिराज से पानी भरकर एक ट्रेन रवाना हो गई। ये पानी एक्सप्रेस आज शाम तक लातूर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में कुल दस टैंकर लगे हुए हैं। इनमें से हर टैंकर में करीब 50 हजार लीटर पानी भरा है। यानी आज पांच लाख लीटर पीने का पानी इन टैंकरों के जरिए लातूर पहुंच जाएगा।
इस ट्रेनों में पीने का पानी भरने से पहले उन्हें राजस्थान के कोटा भेजकर उनकी खास तरीके से सफाई की गई। इसी तरह की एक दूसरी ट्रेन 15 अप्रैल को भेजी जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें