बुधवार, 13 अप्रैल 2016

मेरठ के सैनिक अस्पताल से भाग तेंदुआ सैन्य यूनिट में घुसा, पांच घायल

मेरठ के सैनिक अस्पताल से भाग तेंदुआ सैन्य यूनिट में घुसा, पांच घायल
अखिर वही हुआ जिसका डर था। अधिकारियों की लापरवाही से मंगलवार रात सैनिक अस्पताल से भागा तेंदुआ बुधवार सुबह रिहायसी इलाके में पहुंच ही गया। सुबह के समय आर्मी के निर्माणाधीन क्वार्टरों में घुस गया और वहां काम करने वाले मजदूरों पर हमला बोल दिया और पांच लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया। तेंदुआ भागने के बाद चैन की नींद सोई पुलिस, प्रशासन व वन विभाग की टीम की नींद तेंदुए द्वारा कई लोगों को घायल करने के बाद टूटी और तमाम अधिकारी आंख मलते हुए मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बार फिर तेंदुआ आर्मी की 60 इंजीनियर यूनिट के जेसीओ मेस में घुस गया है। उसे पकडऩे के प्रयास शुरू कर दिये गए हैं। तेंदुआ मेस के बालकनी में ही है और सामने यूनिट के आवास हैं, लिहाजा वन विभाग मौके के इंतजार में है। ताकि पूरी घेराबंदी कर उसे पकड़ा जा सके।
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह सात बजे सैनिक अस्पताल के सी ब्लाक मे तेंदुआ घुस गया था। बाद में वह परिसर में ही एक पेड़ पर चढ़ गया था। रात करीब दो बजे ट्रैंकुलाइजिंग के दौरान लचर व्यवस्थाओं का फायदा उठाते हुए तेंदुआ पेड़ से छलांग लगाकर रेस कोर्स की ओर भाग निकला था। उस वक्त अधिकारियों ने कोई सर्च अभियान नहीं चलाया और अपने-अपने घरों को चलते बने। उसी का परिणाम रहा कि बुधवार सुबह रेस कोर्स के कुछ दूरी पर ही निर्माणाधीन आर्मी के क्वार्टर तक पहुंच गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें