सूफी फोरम में बोले मोदी; 'इस्लाम का अर्थ है शांति, लड़ाई मजहब से नहीं आतंकवाद से' |
'वर्ल्ड सूफी फोरम' का उद्घाटन करते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद की बढ़ती समस्या के बीच सूफी विचार और महत्वपूर्ण होता जा रहा है। उन्होंने इसे इस्लाम की सबसे अहम देन में से एक बताया। साथ ही कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' का जो नारा उन्होंने दिया है, उसके पीछे सूफी विचार ही है।
दिल्ली का विज्ञान भवन गुरुवार को 'वर्ल्ड सूफी फोरम' के मौके पर विभिन्न संस्कृतियों का समागम बन गया। शांति और भाईचारे के नारे को आगे बढ़ाने के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से सूफी विचार को मानने वाले यहां आ जुटे थे। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्लाम, कुरान और सूफी विद्वानों के हवाले से जो बातें कहीं, उसे सुनकर वहां मौजूद दुनियाभर के सूफी नेता, धर्मगुरु और विद्वानों ने खड़े होकर उनका जोरदार अभिनंदन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें