गुरुवार, 31 मार्च 2016

'कॉफी विद कैप्टन' से कांग्रेस समझा रही युवाओं को अपना एजेंडा

'कॉफी विद कैप्टन' से कांग्रेस समझा रही युवाओं को अपना एजेंडा
'कॉफी विद कैप्टन' से कांग्रेस समझा रही युवाओं को अपना एजेंडा
चुनावी रणानीति के बाजीगर समझे जाने वाले प्रशांत किशोर का आइडिया अब चाय से कॉफी तक पहुंच गया है। चाय की चुस्की के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी एजेंडा को लोगों तक पहुंचाने में अब कॉफी के माध्यम से कैप्टन अमरिंदर सिंह को युवाओं से रूबरू करवा रहे हैं। उनकी रणनीति 'कॉफी विद कैप्टन' के तहत युवाओं तक कांग्रेस अौर कैप्टन अमरिंदर सिंह का एजेंडा पहुंचाने की है। इसके तहत अमरिंदर सिंह अमृतसर में 28 कॉलेजों के 800 विद्यार्थियों के साथ रूबरू हुए। कॉफी के घूंट के बीच उन्होंने युवाओं के 200 सवालों के जवाब दिए।

कॉफी विद कैप्टन का आगाज गुरुनगरी से किया गया। विधानसभा चुनाव से पहले जनता की नब्ज को समझने और उनकी भावनाओं को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के उद्देश्य के तहत कैप्टन ने रंजीत एवेन्यू स्थित रोज गार्डन में दो घंटे तक दरबार सजाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें