बुधवार, 24 फ़रवरी 2016

रोहित वेमुला के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, नारेबाजी

रोहित वेमुला के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, नारेबाजी
रोहित वेमुला के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, नारेबाजी
आज संसद की कार्यवाही शुरू होते ही बसपा प्रमुख मायावती ने राज्यसभा में रोहित वेमुला का मुद्दा उठाया। मायावती ने कहा कि हैदराबाद विश्वविद्यालय में दलितों का उत्पीड़न हो रहा है। वहीं, जेएनयू विवाद पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया है। मायावती ने कहा कि दलित छात्रों को दबाया गया है। इस दौरान दलित छात्रों के मुद्दे पर राज्यसभा में नारेबाजी और हंगामा भी हुआ। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

जेएनयू सहित देश के विश्वविद्यालयों में हालात को लेकर राज्यसभा में चर्चा होगी। विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के साथ कथित भेदभाव पर भी चर्चा होगी। इस विषय पर चर्चा के लिए विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, डी राजा व केसी त्यागी ने नोटिस दिया था। चर्चा के लिए 2.30 घंटे का समय तय किया गया है। राज्यसभा में चर्चा दोपहर 2 बजे शुरू होगी। चर्चा का जवाब गृहमंत्री राजनाथ सिंह देंगे। इसी विषय पर लोकसभा में चर्चा गुरुवार को होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें