शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016

JNU विवाद : बिहार में कन्हैया की रिहाई की मांग, छात्र संगठनों का रेल चक्का जाम

JNU विवाद : बिहार में कन्हैया की रिहाई की मांग, छात्र संगठनों का रेल चक्का जाम
JNU विवाद : बिहार में कन्हैया की रिहाई की मांग, छात्र संगठनों का रेल चक्का जाम
जेएनयू प्रकरण पर छात्र संगठन के नेता कन्हैया कुमार की रिहाई की मांग को लेकर आज सुबह से छात्र संगठन सड़क पर उतर आए हैं। खगड़िया में छात्र राजद संगठन ने जानकी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है और कन्हैया की रिहाई की मांग कर रहे हैं।
केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे राजद और युवा काग्रेस के कुछ छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आज सुबह वामपंथी छात्र संगठन के सदस्यों ने दरभंगा स्टेशन पर बीस मिनट तक बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोक दिया और कन्हैया की रिहाई की मांग कर रहे थे। रेल ट्रैैक को जाम कर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को रेल पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया। बीस मिनट तक ट्रेनें स्टेशन पर रुकी रहीं औररेल परिचालन बाधित रहा।
वहीं छात्रों ने मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भी छात्रों ने जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन 8:32 से 9:30 तक रोके रखा और कन्हैया की रिहाई की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे जिससे रेल परिचालन अवरुद्ध हो गया। बाद में रेल पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के बाद छात्रों को रेल ट्रैक से हटाया गया, रेल परिचालन अब सामान्य हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें