सोमवार, 16 मार्च 2015

'किसान और युवा शक्ति 56 इंच के सीने को 28 इंच कर देगा'

राजग सरकार द्वारा पेश भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ कांग्रेस अपना विरोध तेज करती जा रही है। इस मुद्दे को कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों द्वारा संसद में उठाये जाने की संभावना के बीच आज युवा कांग्रेस ने इस बिल के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसान और युवा शक्ति मोदी सरकार के अभिमान को तोड़ देगा और छप्पन इंच के सीने को अट्ठाइस इंच का बना देगा। जयराम रमेश ने मोदी जी पर निशाना साधते हुए कहा "पहले साबरमती के संत धोती पहनते थे, आज साबरमती के महंत सूट पहनते है" ।

युवा नेता सचिन पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनकी केंद्र की सरकार दोनों ही किसान विरोधी हैं। आप किसान की छाती पर चढ़कर कौन सा विकास करना चाहते हैं। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगर किसानों को हो रही पीड़ा के खिलाफ कोई लड़ सकता है तो सिर्फ कांग्रेस।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें