शुक्रवार, 13 मार्च 2015

मुस्लिम बहुल क्षेत्रों से सिर्फ मुसलमानों को टिकट नहीं देना चाहती थी आप

आम आदमी पार्टी (आप) में शीर्ष नेतृत्व में जारी घमासान के बीच पार्टी के भीतर स्टिंग धमाके का दौर भी जारी है। गुरुवार को एक और स्टिंग ऑडियो टेप सामने आया, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहते पाए जा रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुसलमान समुदाय के लोगों को ज्यादा टिकट देने की इसलिए जरूरत नहीं है, क्योंकि वे नरेंद्र मोदी के डर से आम आदमी पार्टी को ही वोट करेंगे। सर्वे बताते हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में हर वर्ग के मतदाताओं ने 'आप' का समर्थन किया था।

यह बातचीत केजरीवाल, आप अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष इरफान उल्ला खान व महासचिव शाहिद आजाद के बीच पिछले साल 25 नवंबर की है। जब पार्टी के अल्पसंख्यक नेता विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में मुसलमानों को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग को लेकर केजरीवाल से मिलने गए थे। आम आदमी पार्टी स्टिंग से बौखलाई-सी नजर आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें