शुक्रवार, 20 मार्च 2015

कराची: मस्जिद में धमाका, एक की मौत, दर्जनों घायल

पाकिस्तान में धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। धार्मिक कट्टरता का पर्याय बने इस देश में एक मस्जिद में धमाका हुआ है। पाकिस्तान के कराची शहर में बोहरा समुदाय की मस्जिद में हुए धमाके में एक की मौत हो गई और दर्जानों लोग घायल हो गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। यह धमाका आज जुमे की नमाज के बाद हुआ।

हाल ही में लाहौर के योहानाबाद क्षेत्र स्थित दो चर्चों में रविवार को हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए थे और अस्सी से ज्यादा लोग घायल हुए थे। आतंकियों ने इन हमलों को तब अंजाम दिया था, जब चर्च में रविवार की सामूहिक प्रार्थना के लिए भारी तादाद में श्रद्धालु जुटे थे। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से अलग हुए गुट जमात-उल-अहरार ने इन हमलों को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें