शनिवार, 21 मार्च 2015

कांग्रेस सरकार किसानों को देती थी अच्‍छा मुआवजा: सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का जायजा लेने हरियाणा पहुंच गई हैं। यहां सोनिया गांधी ने सरकार से अपील की कि किसानों को उचित और समय पर मुआवजा दिया जाए।

सोनिया गांधी ने कहा कि ''किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। अब यह सरकार की जिम्मेदारी है कि उनका साथ दे। मैं सरकार से अपील करती हूं कि इन किसानों को उचित और समय पर मुआवजा दिया जाए, ताकि इनके नुकसान की भरपाई हो सके।''

सोनिया बोलीं, 'किसानों का कहना है कि अगर उन्हें मुआवजा नहीं मिलता है, तो उनका कोई भविष्य नहीं है। मेरी हरियाणा सरकार से अपील है कि वो इन किसानों की जितनी ज्यादा हो सके मदद करे।' साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में हुड्डा सरकार के दौरान प्रभावित किसानों को बहुत अच्छा मुआवजा दिया जाता था।

इधर, कांग्रेस नेता राज बब्बर ने भी मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा, 'देश के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। सैनिकों को मारा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए कि उनके वादों का क्या हुआ।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें