शुक्रवार, 20 मई 2016

एलडीएफ में अच्युतानंदन की जगह पी विजयन को मिली केरल की कमान

एलडीएफ में अच्युतानंदन की जगह पी विजयन को मिली केरल की कमान
एलडीएफ में अच्युतानंदन की जगह पी विजयन को मिली केरल की कमान
कई घंटे की माथापच्ची के बाद एलडीएफ ने 72 साल के पिनारयी विजयन के नाम पर अपनी सहमति दे दी। पी विजयन अब राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि इसकी अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। जिस समय केरल के सीएम पद पर विजयन के नाम का ऐलान किया गय़ा। 92 साल के अच्युतानंद सीपीएम मुख्यालय को छोड़कर बाहर निकल गए। केरल में चुनाव प्रचार से पहले सीएम पद के दावेदारी के लिए एक तरह से भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। विजयन और अच्युतानंदन खेमा एक दूसरे का विरोध कर रहा था। हालांकि पोलिय ब्यूरो के दखल के बाद ये तय हुआ कि चुनाव प्रचार की कमान 92 साल के अच्युतानंदन संभालेंगे।
मुख्यमंत्री पद पर आम सहमति बनाने के लिए सीपीएम महासचिव सीता राम येचुरी प्रकाश करात की मौजूदगी में राज्य के वरिष्ठ आम नेताओं की बैठक हुई। जिसमें अच्युतानंदन की जगह पर पी विजयन के हाथ में राज्य की कमान सौंपने का फैसला किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें