बुधवार, 25 मई 2016

पत्रकार हत्याकांड : शहाबुद्दीन के करीबी लड्डन ने दी थी सुपारी, शूटर गिरफ्तार

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। पुलिस और एसआइटी की टीम ने सिवान के एसपी सौरभ साह के नेतृत्व में संयुक्त रुप से छापेमारी कर पांच शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि उसने इन शूटरों के पास से हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार व बाइक भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार शूटर रोहित ने कबूला है कि उसने ही कुख्यात लड्डन मियां के कहने पर राजदेव पर गोली चलाई थी।

एडीजी ने किया खुलासा
पटना में पुलिस हेडक्वार्टर में आज एडीजी सुनील कुमार ने बताया कि राजदेव हत्याकांड के मुख्य शूटर रोहित सहित पांच शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक देसी कट्टा व दो कारतूस तथा तीन बाइक बरामद किए गए हैं। एक बाइक पर खून के छींटे भी पाए गए हैं। पुलिस ने बरामद चीजों को जांच के लिए एफएसएल को सौंप दिया है।

उन्होंने बताया कि रोहित ने राजदेव को गोली मारने की बात स्वीकार कर ली है। उसने सिवान में घटनास्थल की भी पहचान की है। पुलिस के अनुसार रोहित ने बताया है कि कैसे उसने पहले उस जगह की रेकी की और कैसे राजदेव की हत्या की गई।
Read More - त्रकार हत्याकांड : शहाबुद्दीन के करीबी लड्डन ने दी थी सुपारी, शूटर गिरफ्तार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें