तमिलनाडु में शिवगंगा जिले के पल्लीसनथाई थिडल में पिछले कई सालों से खुदाई का काम चल रहा है।खुदाई के दौरान यहां कई पुरानी चीजें मिल रही हैं जो हड़प्पा और मोहन जोदड़ो सभ्यता से जुड़ी हैं।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की बेंगलुरु ब्रांच द्वारा किलाड़ी गांव में दूसरे चरण का काम किया जा रहा है। जिसका मानना है कि गांव में हड़प्पा और मोहन जोदड़ों की तरह बड़ी संख्या में इस तरह की धरोहरें हो सकती है। इसकी खुदाई में पता चला है कि इस शहर को काफी सुख-सुविधाओं के साथ बसाया गया होगा।
साल 2013-14 में वैगई नदी के ताल पर खुदाई के बाद पुरात्तव विभाग की ब्रांच ने किलाड़ी गांव को खुदाई के लिए चुना था। साल 2015 में खुदाई के पहले चरण में विभिन्न प्राचीन लोहे के औजार और मिट्टी के बरतनों का पता चला था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें