बुधवार, 18 मई 2016

कल आएंगे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे

कल आएंगे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे
कल आएंगे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे
कल पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुच्चेरी में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना कल सुबह शुरू होगी।

इन पांच राज्यों में अगर असम की बात की जाए तो वहां 126 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। तमिलनाडु में असल मुकाबला हाल में सत्ता में मौजूद एआईएडीएमके और डीएमके के बीच हो रहा है। वहीं केरल में कांग्रेस की अगुआई वाले सत्ताधारी यूडीएफ और वाम दलों के एलडीएफ के बीच भडंत हो रही है। इसके अलावा राज्य के 234 विधानसभा क्षेत्रों में 3,776 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 320 महिलाएं हैं। 1,566 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में किस्मत आज़मा दांव पर है। जिन 232 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को चुनाव हो रहे हैं, वहां 3,728 उम्मीदवार मैदान में हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सदस्यीय सीटों पर छह चरणों में मतदान हुआ है। राज्य में इस बार का विधानसभा चुनाव इस मायने में खास है कि भारतीय जनता पार्टी भी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी । पश्चिम बंगाल सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़ी और उसने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे ।वहीं, गंठबंधन के तहत वाम मोर्चा मोटे तौर पर 200 सीटों पर और कांग्रेस करीब 80 सीटों पर चुनाव लड़ी। चुनाव में पहली बार ऐसे 9776 मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग का हक मिला, जो भारत और बांग्लादेश के बीच क्षेत्र की अदला-बदली के बाद भारत के नागरिक बने।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें