शुक्रवार, 1 अप्रैल 2016

शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश से रोका तो होगी सजा: बॉम्बे हाईकोर्ट

शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश से रोका तो होगी सजा: बॉम्बे हाईकोर्ट
शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश से रोका तो होगी सजा: बॉम्बे हाईकोर्ट
शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश ना करने देने के खिलाफ दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की डबल बैंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर पुरूष किसी मंदिर में पूजा करने के लिए जा सकते हैं तो तो कोई भी कानून महिलाओं को मंदिर में पूजा के लिए प्रवेश करने से नहीं रोक सकता।
कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर मंदिर प्रशासन या कोई व्यक्ति किसी को मंदिर में प्रवेश करने से रोकता है तो उसे महाराष्ट्र के कानून के मुताबिक 6 महीने की जेल की सजा हो सकती है।
महाराष्ट्र के अहमदनगर में मौजूद शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश ना करने देने के खिलाफ वरिष्ठ वकील निलिमा वर्तक की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस डीएच वाघेला और जस्टिस एम एस सोनक ने कहा कि ऐसे कोई कानून नहीं है जो महिलाओं को कहीं भी जाने से रोक सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें