शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016

अब तक एक करोड़ ग्राहकों ने छोड़ी एलपीजी सब्‍सिडी

अब तक एक करोड़ ग्राहकों ने छोड़ी एलपीजी सब्‍सिडी
अब तक एक करोड़ ग्राहकों ने छोड़ी एलपीजी सब्‍सिडी
‘गिवइटअप’ कैंपेन के तहत एलपीजी सब्सिडी छोड़ने वाले ग्राहकों की संख्या एक करोड़ तक पहुंच गयी है। गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सक्षम लोगों से इस बात की अपील की थी। तब से 1,00,06,303 एलपीजी ग्राहकों ने रसोई गैस सब्सिडी छोड़ी है। इससे सरकारी खजाने को कुछ हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।

जीन्यूज के अनुसार, ग्राहकों को एक वर्ष की अवधि में 14.2 किलो 12 सिलेंडर या पांच किलो के 34 सिलेंडर सब्सिडी दर पर लेने का अधिकार है। फिलहाल सब्सिडी वाला 14.2 किलो का सिलेंडर दिल्ली में 419.13 रुपये में जबकि पांच किलो का 155 रुपये में उपलब्ध है।
Read More - अब तक एक करोड़ ग्राहकों ने छोड़ी एलपीजी सब्‍सिडी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें