गुरुवार, 21 अप्रैल 2016

जनता प्यासी मगर क्लब और जिमखानों को रोज मिल रहा है लाखो लीटर पानी

जनता प्यासी मगर क्लब और जिमखानों को रोज मिल रहा है लाखो लीटर पानी
जनता प्यासी मगर क्लब और जिमखानों को रोज मिल रहा है लाखो लीटर पानी
महाराष्ट्र में पानी बचान के लिए आईपीएल के ज्यातर मैचों को यहां से कहीं और शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन राज्य में करीब 200 ऐसे क्लब और जिमखाना चल रहे हैं जहां हर रोज करीब 2 से 4 लाख लीटर पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

आईपीएल मैच के लिए पिच को व्यवस्थित करने के लिए पानी का इस्तेमाल को लेकर पिछले दिनों काफी बवाल हुआ था जिसके बाद आईपीएल के ज्यादातर मैचों को महाराष्ट्र से बाहर कर दिया गया था, लेकिन राज्य के कई स्पोर्ट्स क्लब और जिमखाना ऐसे हैं जिन्हें वानखेड़े स्टेडियम के बराबर ही पानी दिया जा रहा है।

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक बीएमसी ने जलसंकट को देखते हुए अगस्त से ही कमर्शिल कामों के लिए दिए जाने वाले पानी में 50 फीसदी की कटौती कर दी थी लेकिन फिर भी इन क्लबों को हर रोज 10000 लीटर से लेकर 20000 लीटर पानी मुहैया कराया जाता है।
Read More - जनता प्यासी मगर क्लब और जिमखानों को रोज मिल रहा है लाखो लीटर पानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें