शुक्रवार, 18 मार्च 2016

माल्या ने ईडी से मांगा और वक्त, आज पेश होने में जताई असमर्थता

माल्या ने ईडी से मांगा और वक्त, आज पेश होने में जताई असमर्थता
माल्या ने ईडी से मांगा और वक्त, आज पेश होने में जताई असमर्थता
बैंकों से मिले 9 हजार करोड़ रुपये के कर्ज के दुरुपयोग के आरोपी और किंगफिशर के मालिक विजय माल्या शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होंगे। पहले से ही भारत आने में आनाकानी कर रहे माल्या ने फिलहाल अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए हाजिर होने का अनुरोध किया है। ईडी माल्या के अनुरोध पर विचार कर रही है और जल्द ही उन्हें नई तारीख पर हाजिर होने के लिए समन भेज सकती है।

ईडी के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय के जांच अधिकारी को सूचित किया है कि वह कल यानी 18 मार्च को नहीं आ पाएंगे और उन्होंने अप्रैल तक का समय मांगा है। फिलहाल जांच एजेंसी के अफसर विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और माल्या के ई-मेल में बताए कारणों और उनके जवाब का अध्ययन कर रहे हैं। अधिकारी इस बारे में जल्द अंतिम निर्णय करेंगे कि उनके अनुरोध को माना जाए या नहीं। सामान्य तौर पर ईडी आरोपी के पहली बार किए गए ऐसे अनुरोध को स्वीकार कर लेती है। उम्मीद है कि माल्या के अनुरोध को स्वीकार कर उसे अप्रैल के पहले सप्ताह में पेश होने के लिए समय दे दिया जाएगा। ईडी निदेशक कर्नल सिंह खुद माल्या के खिलाफ केस की निगरानी के लिए मुंबई गए हुए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें