मंगलवार, 24 मार्च 2015

महिलाओं पर विवादित बयान का वकीलों को देना होगा जवाब

निर्भया डाक्युमेंट्री में आपत्तिजनक बयान देने वाले वाले बचाव पक्ष के दो वकीलों को सुप्रीम कोर्ट ने आज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जस्टिस वी गोपाल गौड़ा के नेतृत्व वाली पीठ ने आदेश जारी करते हुए कहा, इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार की जरूरत है और अधिवक्ता एमएल शर्मा और एपी सिंह को नोटिस जारी किया जाता है।

दरअसल, महिला वकीलों की एसोसिएशन ने दोनों पुरूष वकीलों को महिला की अस्मिता के विरुद्ध अपमानजनक बयान देने पर सजा दिलाने के लिए न केवल सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था। साथ ही तय किया कि वे पुरुष वकीलों द्वारा लिंग भेद किए जाने के खिलाफ लड़ाई भी लड़ेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें