शनिवार, 21 मार्च 2015

चपरासी की नौकरी के लिए लाइन में खड़ा था विधायक का बेटा

अधिकतर नेता चाहते हैं कि उनके बेटे उनके ही पदचिन्हों पर चलते हुए राजनीति में ही अपना करियर बनाएं। लेकिन राजस्थान के भाजपा विधायक हीरालाल वर्मा की सोच इनसे अलग है। उनका मानना है कि उनका बेटा जिस लायक है वैसी ही नौकरी उसे मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि हीरालाल वर्मा का बेटा हंसराज सिर्फ आठवीं पास है।

हीरालाल नहीं चाहते कि उनका बेटा राजनीति में आए, उनका मानना है कि वह चपरासी की नौकरी के ही योग्य है। इसी लिए हंसराज शुक्रवार को अजमेर में कृषि उपज मंडी में चपरासी पद के लिए हुए साक्षात्कार देने को लाइन में खड़ा था। टोंक विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे वर्मा राजनीति में शामिल होने से पहले राज्य सरकार में अधिकारी थे।

हीरालाल वर्मा ने कहा कि उनका बेटा कम पढ़ा लिखा है इस लिए वह चपरासी पद के ही लायक है। वह पढ़ने में काफी कमजोर था इस लिए मैट्रिक की परीक्षा पास नहीं कर सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें