गुरुवार, 19 मार्च 2015

बिहार: बोर्ड परीक्षा में हो रही है नकल, तरीका देख हो जाएंगे हैरान

बिहार में शिक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। बिहार में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं और इसमें कई जगह जमकर नकल हो रही है। हाजीपुर और वैशाली के एक परीक्षा केन्द्र पर छात्र छात्राओं के परिवार वाले परीक्षा केंद्र की दीवार पर चढ़कर नकल करवा रहे हैं।

इस घटना के सामने आते के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री पीके शाही ने इस मामले में कहा कि हम इस तरह की नकल को रोकना चाहते हैं। सरकार निष्पक्ष परीक्षा परीक्षा कराना चाहती है, लेकिन बिना समाज, छात्र-छात्राएं और उनके माता-पिता के कुछ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जब तक समाज और छात्रों का सहयोग नहीं मिलेगा, हम बेहतर इंतेजाम नहीं कर सकते। छात्र-छात्राओं के माता-पिता से अपील है कि वो परिक्षार्थियों को नकल में मदद ना करें।

हालांकि अधिकारी नकल रोकने का दावा कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बड़े पैमाने पर नकल हो रही है। परीक्षा शुरू होने के पहले अधिकारियों ने कहा था कि परीक्षा के दौरान नकल करने वाले और कराने वाले दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें